सुशासन तिहार 2025: दुर्ग में तीसरे चरण की शुरुआत

  • May 05, 2025
Khabar East:Sushasan-Tihar-2025-Third-phase-begins-in-Durg
दुर्ग,05 मईः

जिले में तीसरे चरण का सुशासन तिहार शुरू हो चुका है। कलेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि सुशासन तिहार के जरिए हम लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। लोगों से मिली शिकायतों पर लगातार काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हर किसी की समस्या का समय के भीतर समाधान हो। कलेक्टर ने बताया कि सुशासन तिहार अब तीसरे चरण में पहुंच चुका है। सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक चला, जिसमें आमजन से उनकी समस्याओं और मांगों के आवेदन समाधान पेटी, शिविरों और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किए गए। दुर्ग जिले में कुल 1,19,650 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1,15,489 मांगों और 4,161 शिकायतें मिली।

  दूसरे चरण में इन आवेदनों को स्कैन कर संबंधित विभागों को समाधान के लिए भेजा गया। कलेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि अब तक 88.97% (1,06,452) आवेदनों का समाधान किया जा चुका है। कलेक्टर ने बताया कि समस्याओं का समाधान बजट की उपलब्धता और प्राथमिकता के अनुसार किया जा रहा है। विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना से संबंधित मांगों के लिए राज्य सरकार ने भारत सरकार से अतिरिक्त लक्ष्य की मांग की है। आवास प्लस 2.0 सर्वे के तहत 88,480 नए नाम जोड़े गए हैं। 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर साय सरकारअभियान में 52,809 नए हितग्राही जुड़े हैं।

 सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई से शुरु हो चुकी है जो 30 मई तक चलेगी। इस दौरान जिले में 73 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। हर एक शिविर 8 से 15 ग्राम पंचायतों के लिए होगा। नगरीय निकायों में भी शिविर लगेंगे. इन कैंपों में पहले से मिले आवेदनों की विभागवार कार्रवाई की जानकारी लोगों को दी जाएगी। कैंप में नए आवेदन भी लिए जाएंगे और तत्काल समाधान योग्य मामलों को मौके पर निपटाया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: