पटना में चुनाव के दौरान लगेगी 49 हजार कर्मियों की ड्यूटी

  • Apr 01, 2024
Khabar East:49-thousand-personnel-will-be-on-duty-during-elections-in-Patna
पटना,01 अप्रैलः

पटना जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 49 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इनके प्रशिक्षण का काम शुरू हो गया है। लोकसभा आम निर्वाचन 24 के लिए प्रतिनियुक्त होने वाले मास्टर ट्रेनरों की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को पूरी हो गई । जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के लिए चुने गए 604 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया है। इन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के साथ निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम संचालन, मतदान प्रक्रिया और चुनाव से संबंधित अन्य सभी विषय पर दिशा-निर्देश दिए गए।

 पटना जिला के लिए तैयार किए गए 604 मास्टर ट्रेनर अब लोकसभा चुनाव में तैनात किए जाने वाले लगभग 49 हजार कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। मास्टर ट्रेनर चुनाव कार्य के दौरान कर्मचारियों को उनके कर्त्तव्य, दायित्व के साथ-साथ अन्य तकनीकी जानकारियां भी देंगे जिसमें ईवीएम संचालन एवं प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया तथा चुनाव के अन्य सभी पहलुओं से अवगत कराएंगे।

 जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता है। यह निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: