बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों को एक और बड़ी सौगात दी है और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथ फेज-3 का उद्घाटन किया। थर्ड फेज यानी गायघाट से लेकर कंगन घाट तक एलिवेटेड रोड का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थ। जेपी गंगा पथ फेज-3 का उद्घाटन के बाद अब सीधे दीघा से लेकर पटनासिटी के कंगन घाट तक का सफर करना आसान हो जाएगा। इसके रोड के लोकार्पण से अब पटना और पटना सिटी में ट्रैफिक दबाव कम देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि जेपी गंगा पथ के निर्माण की शुरुआत अक्टूबर 2013 में हुआ था, जिसकी कुल लागत 31 हजार करोड़ रुपये हैं।
गौरतलब है कि 13 मई को गंगा पथ के कंगन घाट के रास्ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुंचे थे।कंगन घाट पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। इसी तरह से सोलर पैनल जेपी सेतु के क़ई जगह पर लगाए गए है और इसी सोलर पैनल की सहायता से सेतु पर लगे स्ट्रीट लाइट जलती हैं। अटल पथ की तरह साइड बैरियर भी लगाए गए है ताकि कोई गाड़ी आने से आंखों को रिफ्लेक्ट ना कर सके। फिलहाल इसपर पैदल चलने के लिए चार लेन के कॉरिडोर में दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाया गया है।
आपको बता दें कि जेपी गंगा पथ दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी है। अभी कंगन घाट से दीदारगंज के बीच 5 किमी का ट्रेंच बन रहा है। यह दिसंबर तक चालू होगा। इमसें पटना घाट कनेक्टिविटी भी है।