चंद्रिका राय ने जेडीयू छोड़ने की अटकलों को किया खारिज

  • Sep 02, 2024
Khabar East:Chandrika-Rai-dismisses-speculations-of-leaving-JDU
पटना,02 सितंबरः

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। जी हां, बिहार की राजनीति में हलचल तब तेज़ हो गई, जब जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के पार्टी छोड़ने की अटकलें सामने आयी लेकिन इन सभी अटकलों पर चंद्रिका राय ने खुद विराम लगाते हुए साफ-साफ कह दिया कि वो जेडीयू नहीं छोड़ रहे हैं। चंद्रिका राय, जो आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समधी भी हैं। उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार मेरे आदर्श हैं और उनके नेतृत्व में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। पार्टी छोड़कर जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता।'

 उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वे जेडीयू के साथ पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे। चंद्रिका राय का यह बयान तब आया है, जब राजनीतिक गलियारों में उनके जेडीयू छोड़ने की चर्चा जोरों पर थी। उनके इस स्पष्ट बयान से न केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं को बल्कि विपक्ष को भी एक कड़ा संदेश गया है। चंद्रिका राय के इस बयान से जेडीयू में उनके समर्थकों में उत्साह है और पार्टी नेतृत्व को भी राहत मिली है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: