बिहार में आज से हर परिवार को 125 यूनिट फ्री बिजली

  • Aug 01, 2025
Khabar East:Every-family-in-Bihar-will-get-125-units-of-free-electricity-from-today
पटना,01 अगस्तः

बिहार सरकार ने आज एक अगस्त 2025 से राज्य के आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट फ्री बिजली देने की ऐतिहासिक योजना शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसके पहले घोषणा किया गया था और बाद में इस योजना को कैबिनेट की मोहर लगी थी। इस योजना के तहत हर घरेलू उपभोक्ता को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इसका लाभ लगभग 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनमें से अधिकतर ग्रामीण और मध्यमवर्गीय परिवार हैं।  बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अनुसार, राज्य में करीब 1.86 करोड़ घरेलू उपभोक्ता हैं, जिनमें से लगभग 1.67 करोड़ उपभोक्ता हर माह 125 यूनिट या उससे कम बिजली खर्च करते हैं। इसका मतलब है कि इन परिवारों के महीने का पूरा बिजली बिल माफ हो जाएगा। वहीं जो उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली उपयोग करेंगे, उन्हें केवल अतिरिक्त यूनिट पर ही भुगतान करना होगा। यानी 125 यूनिट से जितना अधिक वह खपत करेंगे, उन्हें 125 यूनिट के बाद का बिजली बिल देना होगा।

 ऊर्जा विभाग के अनुसार इस योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार का पंजीकरण या आवेदन नहीं करना पड़ेगा। पोस्टपेड उपभोक्ताओं के बिजली बिल में से 125 यूनिट स्वतः घटा दिए जाएंगे। वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर धारकों को 125 यूनिट तक रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। जो पहले ही रिचार्ज कर चुके हैं, उनके बैलेंस में यह राशि स्वतः क्रेडिट हो जाएगी। ऊर्जा विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए भी जानकारी दी जाएगी, ताकि भ्रम की स्थिति न रहे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: