40 एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर 72 लाख रुपए की ठगी

  • Nov 29, 2024
Khabar East:Fraud-of-Rs-72-lakh-by-making-fake-documents-of-40-acres-of-land
रायपुर,29 नवंबरः

राजधानी के खमारडीह थानाक्षेत्र में रहने वाले प्रणीत चौबे ने बीते दिनों थाने में अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक जसवंत सिंह नाम के व्यक्ति ने उन्हें कृषि भूमि बेचने के नाम पर लगभग 72 लाख रुपये की ठगी की है। खमारडीह थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने ठगी की इस घटना के बारे में बताया। उनके मुताबिक, पीड़ित प्रणीत चौबे ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह क्लासिक क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का डायरेक्टर है। यह कंपनी छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में रेजिडेंशियल और आवासीय निर्माण करने जमीन की खरीदी बिक्री का काम करती है। इस काम का संचालन उसके माता पिता की देखरेख में किया जाता है। प्रणीत चौबे ने पुलिस को बताया कि साल 2024 में उनकी कंपनी गोबरा नवापारा में आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए जमीन की तलाश कर रही थी। इसी दौरान जमीन का काम करने वाले जसवंत सिंह, जो रायपुर के श्याम नगर का रहने वाला है, उसकी मुलाकात उसके पिता के साथ हुई। पीड़ित के पिता को जसवंत सिंह ने बताया कि देवेंद्र शुक्ला गोबरा नवापारा क्षेत्र में जमीन खरीदी और बिक्री के दलाली का काम करता है। इसके साथ ही उसके पास उस क्षेत्र में 40 एकड़ कृषि भूमि है जिसे वह बेचना चाहता है।

  गोबरा नवापारा स्थित कृषि भूमि को 42 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से खरीदने का सौदा 13 फरवरी 2024 को तय हुआ। इसके बाद पीड़ित ने 72 लाख रुपए एडवांस दिया। जमीन की रजिस्ट्री करने के पहले कंपनी ने दैनिक समाचार पत्र में आम सूचना प्रकाशित कराई। इसके बाद जमीन के असली मालिक संजय कुमार अग्रवाल ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। तब पता चला कि आरोपी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी कर बेचने की फिराक में था।

 पीड़ित प्रणीत चौबे की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने देवेंद्र शुक्ला को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़ित से लाखों रुपए की ठगी करने के लिए पहले गोबरा नवापारा तहसील के पीपरोद में 40 एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर सौदा किया। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत कार्रवाई कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: