एमकेसीजी हॉस्टल में पीजी की छात्रा की रहस्यमयी मौत

  • Jun 15, 2023
Khabar East:Mystery-Shrouds-Death-Of-Medico-At-MKCG-Hostel-In-Odisha
ब्रम्हपुर,15 जूनः

ओडिशा के ब्रम्हपुर में महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमकेसीजी) के स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रा की गुरुवार को रहस्यमय तरीके से हो गई। मृतक की पहचान गंजाम निवासी सुभानी पटनायक के रूप में हुई है।

 खबरों के मुताबिक, सुभानी के हॉस्टल के साथियों ने उसे अपने कमरे में गंभीर हालत में पाया। फौरान उसे  एमकेसीजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ली। सुभानी की मौत के लिए माइग्रेन की दवा के ओवरडोज को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि, सही कारण की जांच की जा रही है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः  ओडिशा के शख्स ने ऑनलाइन 'प्रसाद' ऑर्डर कर गंवाए 20 लाख रुपये

उधर, घटना को लेकर मृतका के माता-पिता ने मेडिकल पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

Author Image

Khabar East