दिवाली के बाद पटना की हवा खराब, छा गई धुंध की मोटी चादर

  • Nov 01, 2024
Khabar East:Patnas-air-is-polluted-after-Diwali-a-thick-blanket-of-smog-has-engulfed-it
पटना,01 नवंबरः

दिवाली के बाद आज सुबह से ही राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चार जिलों में पटाखे पर प्रतिबंध लगाया था, इसके बाद भी राजधानी पटना में जमकर आतिशबाजी की गई। इसका परिणाम यह रहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर अब डराने वाला हो गया है। आज पटना के राजा बाजार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 पहुंच गया है, वहीं डाक बंगला में एयर क्वालिटी इंडेक्स 278 के पार है। वायु प्रदूषण के स्तर बढ़ने का मुख्य कारण वायु में धूलकण की मात्रा मानक से कई गुना बढ़ाना बताया जा रहा है। आज पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से तीन गुना से ज्यादा हो गया है। पटना के राजा बाजार क्षेत्र में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से दुगुना दिख रही है, जबकि डाकबंगला के आसपास यह तीनगुना तक बढ़ गया है। ठंड की आहट होते ही पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और गया में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।

 वहीं बीते साल दिवाली के बाद राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर गया था। हालांकि वैसी स्थिति अभी बिहार के किसी भी जिले में नहीं दिख रही है। फिलहाल रात में अभी भी आसामान साफ रहता है, कोहरे का असर रात में भी कम है। यही कारण है कि बीते साल से इस एयर क्वालिटी इंडेक्स में कम उछाल दिख रहा है। वहीं पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: