केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने 1999 के अंजना मिश्रा गैंगरेप मामले के प्रमुख आरोपी बिबन बिस्वाल को शुक्रवार की सुबह भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित मौका-ए-वारदात पर ले गई और फिर से क्राइम सीन रिक्रिएट किया। इस दौरान सीबीआई के साथ स्थानीय पुलिस भी थी। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का समय लगा।
वहीं, दूसरी ओर इस संबंध में अंजना ने कहा कि सीबीआई को साजिश के मामले की जांच करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि पिछले 22 साल से उसे कौन संरक्षण दे रहा था।
सीबीआई ने बीबन को गुरुवार को दो दिन की रिमांड पर लिया था और उसे आज शाम 5 बजे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रिमांड अवधि के दौरान, सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी से उन लोगों के बारे में पूछताछ की जिन्होंने अपराध करने के बाद ओडिशा से भागने में उसकी मदद की थी। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि जिसकी वजह से दो दशक से अधिक समय तक बीबन की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी।
उल्लेखनीय है कि बीबन को कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले महीने महाराष्ट्र की आमबी वैली से गिरफ्तार किया था।