बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का 57 साल की उम्र में निधन

  • Mar 24, 2022
Khabar East:Bengali-actor-Abhishek-Chatterjee-dies-at-the-age-of-57
कोलकाता,24 मार्चः

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अभिषेक चटर्जी का निधन हो गया है। अभिषेक चटर्जी 57 साल के थे और उन्होंने आज यानी 24 मार्च को आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। हालांकि, अभी उनके निधन की असल वजह सामने नहीं आई है। अभिषेक चटर्जी कल यानी 23 मार्च को एक शो की शूटिंग कर रहे थे और तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वह कई बार शूटिंग सेट पर गिरे, जिसके बाद शो के क्रू मेंबर्स ने उन्हें संभाला। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक चटर्जी बीमार होने के बावजूद अस्पताल नहीं जाना चाहते थे और वह सेट से घर चले गए थे। इसके बाद उनके परिवार वालों ने डॉक्टर को फोन किया और अभिषेक को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। वह ठीक महसूस कर रहे थे, लेकिन फिर रात में उनकी तबीयत और बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ा दिया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: