सड़क हादसे में रायरंगपुर एसडीजेएम की मौत

  • Jun 30, 2022
Khabar East:Rairangpur-SDJM-dies-in-road-accident
मयूरभंज, 30 जूनः

ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (एसडीजेएम) की गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसडीजेएम स्मरणिका प्रधान अपने पति के साथ एक कार में रायरंगपुर से पुरी जिले के अपने गांव जा रही थीं।

 बताया जा रहा है कि वाहन जिले के चैनेबेड़ा चौक के पास एनएच-49 पर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

प्रधान को गंभीर हालत में जशीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: