बिहार में बीती रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक महकमे में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 29 जबकि भारतीय पुलिस सेवा के 38 अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह सचिव आमिर सुबहानी से सामान्य प्रशासन सहित तीन विभागों के अपर मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। उन्हें अब मद्य निषेध विभाग और निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी तक कोसी के प्रमंडलीय आयुक्त रहे के. सेंथिल कुमार को अब गृह विभाग में सचिव बनाया गया है। बिहार के चार प्रमंडलीय आयुक्तों को बदल दिया गया है। इनके साथ ही राजधानी पटना सहित 12 जिलों के डीएम बदल दिये गए हैं। अभी तक मुजफ्फरपुर के डीएम रहे चंद्रशेखर सिंह को अब पटना का नया डीएम बनाया गया है। बिहार में जिन 38 आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है, उनमें मुख्य तौर पर दो आईजी और 4 डीआईजी के साथ ही भागलपुर के एसएसपी सहित 13 जिलों के एसपी बदले गए हैं।
शफीउल हक को मुंगेर का नया डीआईजी बनाया गया है। वहीं मनु महाराज को छपरा जबकि सुरेश प्रसाद चौधरी को पूर्णिया का डीआईजी बनाया गया है। निताशा गुड़िया भागलपुर की नई एसएसपी बनाई गई हैं।
जिन जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है, उनकी लिस्ट इस तरह है-
चंद्रशेखर सिंह -पटना डीएम
अवनीश कुमार सिंह -जमुई डीएम
प्रणब कुमार -मुजफ्फरपुर डीएम
नवदीप शुक्ला- कैमूर डीएम
नवल किशोर चौधरी- गोपालगंज डीएम
धर्मेंद्र कुमार -सासाराम डीएम
अमित कुमार- मधुबनी डीएम
डी नीलेश रामचंद्र- सारण डीएम
जे प्रदर्शनी- अरवल डीएम
सज्जन आर -शिवहर डीएम
श्याम बिहारी मीणा- मधेपुरा डीएम
सुब्रत कुमार सेन- भागलपुर डीएम