पिपिली विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजद ने प्रताप केशरी देव को बनाया पर्यवेक्षक

  • Jan 28, 2021
Khabar East:BJD-appointed-Pratap-Keshari-Dev-as-observer-for-Pipili-assembly-election
भुवनेश्वर, 28 जनवरी:

बीजू जनता दल ने गुरुवार को पिपिली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधायक प्रताप केशरी देव को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।  

बता दें कि पिपिली विधायक का पद स्थानीय विधायक प्रदीप महारथी की मृत्यु के बाद से खाली है।  महारथी की 4 अक्टूबर 2020 में भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में कोरोना महामारी से मौत हो गई थी।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खाली होने के छह महीने के अंदर ही उप-चुनाव होने चाहिए। हालांकि आयोग की ओर से अभी इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: