पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, फोन, सिम व एटीएम कार्ड जब्त

  • Apr 02, 2024
Khabar East:Five-cyber-criminals-arrested-phone-SIM-and-ATM-card-seized
देवघर,02 अप्रैलः

देवघर साइबर थाना पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पांच शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पांच मोबाइल,सात सिम और तीन एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गये सभी साइबर अपराधी देश के भोले भाले लोगों को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर या फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर या सरकारी या विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं कंपनी के लूप होल को चिन्हित कर लाभुक को अपनी भोली भाली बातों में फंसा कर या फिर विभिन्न यूपीआई अधिकारी बन कर ठगी किया करते थे। साइबर पुलिस ने मोहनपुर, करौं और देवीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पांच शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सबकी उम्र 19 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है। इनसे जब्त मोबाइल से पुलिस ने साइबर क्राइम के 23 लिंक प्राप्त किए हैं जिनके जरिए देशभर के लोगों से ठगी किया करते थे।

  पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल,सात सिम और तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने इन सभी से कड़ी पूछताछ कर इन्हें जेल भेज दिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: