चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर आईजी अखिलेश झाकी अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसएसपी,रांची चंदन सिन्हा सहित कई वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में अखिलेश झा रांची के द्वारा लंबित वारंट/कुर्की/गैर जमानतीय/स्थायी वारंट का निष्पादन, अपराधियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्रवाई करने, लाईसेंसी शस्त्र का सत्यापन एवं जमा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अवैध शराब/मादक पदार्थ/अवैध माईनिंग/नगदी आदि की बरामदगी, सक्रिय आपराधियों एवं नक्सलियों के विरूद्व सघन अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं, अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर आरओपी/एरिया डोमिनेशन करने, अन्तर जिला बॉडरों पर स्थापित चेकनाकों/पोस्टों पर सघन कार्रवाई करने, संवेदनशील क्षेत्रों एवं संवेदनशील व्यक्तियों/अभियुक्तों की पहचान कर विधिपूर्वक आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। सीएपीएफ/बाहरी बलों/होमगार्ड एवं चुनाव में प्रतिनियुक्त होनेवाले बलों के आवासन, परिवहन एवं अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।