झारखंड कांग्रेस विधानसभा स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन पहुंचे रांची

  • Sep 02, 2024
Khabar East:Jharkhand-Congress-Assembly-Screening-Committee-chairman-reached-Ranchi
रांची,02 सितंबरः

कांग्रेस झारखंड विधानसभा के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं। 81 विधानसभा सीट पर जीत को लेकर पार्टी के वरीय नेता और समर्पित कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर स्क्रीनिंग कमेटी केचैयरमैन गिरीश चोडणकर ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी के गठन होने के बाद दो मीटिंग दिल्ली में हो चुकी है 81 विधानसभा में जो दावेदारी प्रत्याशी कर रहे हैं उनको लेकर चर्चाएं की है। गिरीश चोडणकर ने कहा कि अपने दौरे के दरमियान हमने प्रत्याशियों की भावना को समझने की कोशिश की है। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हमारा भ्रमण होगा। पार्टी के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं उनके साथ मुलाकात करना है। झारखंड में एक बार फिर से हमारी सरकार बन बनेगी। प्रत्याशियों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। प्रत्याशियों की एक विधानसभा से 50 से 100 तक आवेदन आ रहे हैं कैंडिडेट चुनाव लड़ना चाहते हैं जो लोग पॉलिटिक्स में आना चाहते हैं वह भी पार्टी से जुड़ रहे हैं। यह अच्छी साइन है काफी सीनियर लीडर जो पॉलिटिक्स को काफी समय से समझते हैं वह भी पार्टी में आ रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: