लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाले स्वर्णरेखा और खरकाई नदी उफान पर है। उधर नदियों का जलस्तर बढ़ते ही जिला प्रशासन ने निचले इलाके में रहने वाले लोगों को ऊंचा स्थान पर जाने का आदेश दे दिया है। साथ ही मछुआरों को नदी में नहीं उतरने की हिदायत दी गई है। पानी का रफ्तार बढ़ता जा रहा है। उधर शहर के मानगो, कदमा, जुगसलाई, बागबेरा भुईयांडीह, ग्वाला बस्ती सहित आदित्यपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। लोगों की नींद उड़ गई है। कभी भी लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर सकता है। वैसे लगातार बारिश के कारण ओडिशा के बैंग विल डैम का फाटक भी खुल सकता है ।अगर उड़ीसा के बैंग बिल का फाटक खुला तो जमशेदपुर जलमग्न हो जाएगा।