सोआ के पूर्व छात्र ‘भव्य घर वापसी’ के लिए आयोजित समारोह में होंगे शामिल

  • Dec 19, 2024
Khabar East:SOA-alumnis-to-come-together-for-grand-home-coming
भुवनेश्वर, 19 दिसंबर:

पिछले दो दशकों में शिक्षा अनुसंधान डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी (सोआ) के विभिन्न संस्थानों से उत्तीर्ण हुए लगभग 1500 छात्र 21 दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में भव्य घर वापसीके लिए एकत्र होंगे।  

दुनिया भर में फैले ये छात्र शिक्षा, उद्योग, व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवा और राजनीति सहित विभिन्न व्यवसायों में शामिल रहे हैं।

पूर्व छात्र संघ की अध्यक्ष डॉ. सुस्मिता पंडा ने कहा कि विश्वविद्यालय के दो प्रमुख पूर्व छात्र इस समारोह में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि होंगे।

पूर्व छात्र सुबह अपने-अपने संस्थानों में अपने सहपाठियों से मिलेंगे और दोपहर में वे सभी सोआ ऑडिटोरियम, कैंपस 2 में एकत्र होंगे।

सोआ के कुलपति प्रो. प्रदीप्त कुमार नंद, डीन (छात्र कल्याण) और डीन (पूर्व छात्र) प्रो. ज्योति रंजन दास और उद्योग सहभागिता एवं कॉर्पोरेट संबंध निदेशक रिप्ती रंजन दाश उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक संस्थान के डीन और वरिष्ठ प्रोफेसर भी इस समारोह में शामिल होंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: