बालेश्वर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र के बलियापाला गांव में सोमवार शाम बिजली गिरने से करीब 20 बंदरों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार एक पेड़ पर करीब 20 बंदर रह रहे थे। जल्द ही, मौसम बदल गया और पेड़ पर बिजली गिरी। इससे पेड़ पर सवार सभी बंदरों की मौके पर ही मौत हो गई।
बंदरों की मौत से ग्रामीण सहमे हुए हैं क्योंकि खराब मौसम के कारण बड़ी संख्या में बंदरों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि उसी दिन ससुराल से साइकिल से लौट रहे एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी।