16 साल बाद मोतिहारी आएंगे आनंद मोहन, भव्य स्वागत की तैयारी

  • May 22, 2023
Khabar East:Anand-Mohan-will-come-to-Motihari-after-16-years-preparations-for-grand-welcome
मोतिहारी,22 मईः

पूर्व सांसद आनंद मोहन के जेल से बाहर आने के बाद से राजनीति गरमायी हुई है और सरकार के नीतियों पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। वहीं आनंद मोहन के समर्थक उनके जेल से बाहर आने से काफी उत्साहित हैं और उनके भव्य स्वागत की तैयारी पूर्वी चंपारण जिले में चल रही है।

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले जिला के पताही हाईस्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आगामी 26 मई को आनंद मोहन शिरकत करेंगे और अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। उनके आने को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस कार्यक्रम में आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी व पूर्व सांसद लवली आनंद, पुत्र व शिवहर विधायक चेतन आनंद और अंशुमान आनंद भी भाग लेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के संयोजक सुभाष सिंह ने बताया कि हमलोगों के नेता आनंद मोहन सोलह साल बाद जेल से बाहर आए हैं। जेल से निकलने के बाद उनका पहला स्वागत समारोह पताही में आयोजित किया गया है। उनके स्वागत के लिए चंपारण के लोग इतने उत्साहित हैं कि सभी लोग इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: