बीजेडी के पूर्व विधायक प्रियदर्शी मिश्र भाजपा में शामिल

  • Mar 30, 2024
Khabar East:Ex-BJD-MLA-Priyadarshi-Mishra-Joins-BJP
भुवनेश्वर,30 मार्चः

बीजू जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद भुवनेश्वर (उत्तर) के पूर्व विधायक प्रियदर्शी मिश्र शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। मिश्र भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षड़ंगी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और ओडिशा के भाजपा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर की मौजूदगी में पार्टी के मुख्यालय कार्यालय में भगवा पार्टी में शामिल हुए। इससे पहले मिश्रा ने अपना इस्तीफा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक को भेज दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि लगातार उपेक्षा के कारण मैं पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

 मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बीजद के महासचिव ने कहा कि मैं अपने छात्र जीवन से ही बीजद से जुड़ा रहा। मैंने दिवंगत बीजू बाबू के साथ काम किया था। मुझे 2019 में टिकट देने से इनकार कर दिया गया था लेकिन पार्टी प्रमुख ने मुझे 2024 में टिकट देने का आश्वासन दिया था। हालांकि, सत्तारूढ़ दल ने इस बार भी मुझे धोखा दिया। पार्टी लंबे समय से मेरी उपेक्षा कर रही है। मुझे किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जा रहा था। पार्टी द्वारा लगातार उपेक्षा के कारण मुझे यह साहसिक निर्णय लेना पड़ा।

 भुवनेश्वर के पूर्व सांसद प्रसन्न कुमार पाटसानी के दामाद प्रियदर्शी मिश्र 2014 के चुनाव में राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: