ओडिशा की आईपीएस अधिकारी सागरिका नाथ एनआईए की एसपी नियुक्त

  • Aug 02, 2025
Khabar East:Odisha-IPS-Officer-Sagarika-Nath-Appointed-NIA-SP
भुवनेश्वर,02 अगस्तः

गृह मंत्रालय ने ओडिशा कैडर की 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी सागरिका नाथ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में प्रतिनियुक्ति के आधार पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

मंत्रालय ने ओडिशा सरकार से अनुरोध किया है कि नाथ को उनके वर्तमान कार्यभार से तत्काल मुक्त किया जाए ताकि वे केंद्र में अपनी नई ज़िम्मेदारियां संभाल सकें।

 यह नियुक्ति एक मौजूदा रिक्ति और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मानक शर्तों के अनुसार होगी। सुचारू परिवर्तन के समन्वय के लिए ओडिशा के पुलिस महानिदेशक और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), दिल्ली को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

 इस नियुक्ति के साथ, सागरिका नाथ भारत की प्रमुख आतंकवाद-रोधी एजेंसी में उच्च-स्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों को संभालने में योगदान देंगी। कार्यभार ग्रहण करने पर मंत्रालय को जिम्मेदारी संभालने की तिथि से अवगत कराया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: