सुनीता बिस्वाल ने बीजद की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

  • Jul 10, 2025
Khabar East:BJD-Leader-Sunita-Biswal-Quits-Party
भुवनेश्वर,10 जुलाईः

कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल की बेटी  बीजद नेता सुनीता बिस्वाल ने बीजू जनता की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है

उन्होंने अपना त्यागपत्र बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को भेज दिया हैपार्टी छोड़ने के पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है

बतादें कि सुनीता बिस्वाल 2019 में क्षेत्रीय पार्टी में शामिल हुई थीं और उन्होंने बीजद के टिकट पर सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: