हथौड़ी दिखाकर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट

  • Jul 10, 2024
Khabar East:Jewellery-shop-robbed-with-hammer
हावड़ा,10 जुलाईः

हावड़ा में एक बार फिर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना सामने आयी है। यह घटना संतरागाछी रामकृष्ण मंदिरपाड़ा इलाके की है। आरोप है कि पिस्तौल और हथौड़ी की नोक पर दुकानदार को बंधक बनाकर आभूषण लूट ल‌िये गये। आरोप है कि लूटेरा दुकानदार भोलादास से मारपीट कर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, मोबाइल, सोने के गहने व अंगूठी लूटकर फरार हो गये। लूट में बाधा देने पर दुकानदार के सिर पर हथौड़ी से वार किया गया। क्या है पूरा मामला स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर दुकानदार भोला दास अपनी दुकान में अकेले बैठे थे। इस दौरान अचानक हाथ में हथौड़ी लेकर अभियुक्त राजा दुकान में घुस आया और व्यवसायी से मारपीट शुरू कर दी। उसने हथौड़ी दिखाते हुए दुकान की नकद और मोबाइल व गहने सभी ले लिए और व्यवसायी पर हथौड़े से हमला कर फरार हो गया। घायल दुकानदार को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  पुलिस का कहना है कि इस घटना में अभियुक्त की पहचान कर ली गई है। उसका नाम असीम मालाकार उर्फ राजा बताया गया है। असीम के ख़िलाफ थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस मामले में फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: