एसीएम फेलो चुने गए आईआईटी खड़गपुर के प्रो. सुदीप मिश्रा

  • Feb 12, 2025
Khabar East:Prof-Sudeep-Mishra-of-IIT-Kharagpur-elected-ACM-Fellow
कोलकाता,12 फरवरीः

आईआईटी खड़गपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर सुदीप मिश्रा को प्रतिष्ठित एसोसिएशन फॉर कंप्यूटिंग मशीनरी (एसीएम) के लिए फेलो चुना गया है। वह इस वर्ष दुनिया भर से चुने गए 55 वैज्ञानिकों में वो भारत से एकमात्र चयनित व्यक्ति हैं। संस्थान ने एक बयान में यह जानकारी दी। प्रो. मिश्रा आईआईटी खड़गपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से संबद्ध हैं। उन्हें इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्क में बुद्धिमान सेवा केंद्रित सेंसिंग और सतत डेटा प्रोसेसिंग में योगदान के लिए यह सम्मान मिला है।

 एसीएम का फेलोशिप समारोह सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया जाएगा। प्रो. मिश्रा के अब तक 500 से अधिक शोध पत्र और 12 किताबों का प्रकाशन हो चुका है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: