पटना महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव और पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल का निधन

  • Dec 29, 2024
Khabar East:Secretary-of-Patna-Mahavir-Mandir-Justice-Committee-and-former-IPS-Kishore-Kunal-passed-away
पटना,29 दिसंबरः

बिहार का प्रसिद्ध पटना महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव किशोर कुणाल का निधन हो गया है। पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल आचार्य किशोर कुणाल राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी थे। रविवार की सुबह हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। 74 साल के किशोर कुणाल को रविवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ। उन्हें तुरंत महावीर वत्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। निधन के बाद बिहार के नेताओं ने शोक जताया। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक जताया। इसके साथ ही पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, पशुपति पारस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे, शाहनवाज हुसैन ललन सिंह, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान आदि ने किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया।

किशोर कुणाल मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के बरुराज के रहने वाले थे। इनका जन्म 10 अगस्त 1950 में हुआ था। स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज में हुई। इसके बाद पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया। 1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। बाद में मास्टर डिग्री के लिए भी अध्ययन किया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: