नई दिल्ली में ओडिशा के रेजिडेंट कमिश्नर होंगे आईएएस अधिकारी विशाल गगन

  • Jul 15, 2024
Khabar East:Senior-IAS-Officer-Vishal-Gagan-Gets-Addl-Charge-As-Resident-Commissioner-New-Delhi
भुवनेश्वर,15 जुलाईः

ओडिशा सरकार ने सोमवार को नई दिल्ली में ओडिशा भवन के रेजिडेंट कमिश्नर रविकांत का तबादला कर उन्हें गृह विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर तैनात किया है।

एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि विशेष सचिव, उद्योग, विशाल गगन को अगले आदेश तक नई दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 उल्लेखनीय है कि 1998 बैच के आईएएस अधिकारी रविकांत ओडिशा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर पद पर नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति थे।

आईपीएस अधिकारी रविकांत, जो वर्तमान में रेजिडेंट कमिश्नर, नई दिल्ली हैं, को तत्काल प्रभाव से गृह विभाग का ओएसडी नियुक्त किया गया है।

Image

Author Image

Khabar East

  • Tags: