मालतीपाटपुर बस स्टैंड के पास पर्यटक बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

  • Apr 08, 2025
Khabar East:Tourist-Bus-Catches-Fire-Near-Puris-Malatipatpur-Bus-Stand-All-Passengers-Safe
पुरी,08 अप्रैलः

पुरी के मालतीपाटपुर बस स्टैंड के पास खड़ी एक पर्यटक बस में मंगलवार को आग लग गई, जिससे वाहन का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा जलकर राख हो गया। सौभाग्य से, सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

 शुरुआती रिपोर्ट में यह बस पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है।  बस में जब आग लगी उस समय वह खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को सूचित किया और दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं । इसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग उस समय लगी होगी जब चालक बस के अंदर खाना बना रहा था। पुलिस फिलहाल चालक से पूछताछ कर रही है, हालांकि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: