कुख्यात शंकर यादव गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

  • Dec 22, 2024
Khabar East:7-criminals-of-notorious-Shankar-Yadav-gang-arrested-many-objectionable-items-recovered
कटिहार,22 दिसंबरः

कटिहार के सालमारी थाना क्षेत्र में एक चावल व्यवसायी से करीब 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने कुख्यात शंकर यादव गिरोह के सात  कुख्यात को कई आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी कुख्यात शंकर यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। गिरफ्तार अपराधियों में कई अपराधी ना सिर्फ कुख्यात हैं बल्कि उनके विरुद्ध जिले के कई थानों में कई बड़े आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शंकर यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार संतोष चौधरी उर्फ टार्जन के विरुद्ध भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और कटिहार समेत विभिन्न जिलों में करीब एक दर्जन से अधिक हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: