चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, कार सवार 4 लोगों ने कूद कर बचाई जान

  • Dec 22, 2025
Khabar East:A-Scorpio-car-caught-fire-while-in-motion-the-four-people-inside-jumped-out-and-saved-their-lives
रायपुर,22 दिसंबरः

राजधानी के खमतराई ओवरब्रिज पर बीती रात चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। वाहन में सवार चार लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद कुछ ही मिनटों में स्कॉर्पियो पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।सूचना मिलते ही दमकल विभाग को बुलाया गया, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: