चिलिका झील में रविवार को झारखंड निवासी पर्यटक कुशाग्र दिव्य की स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। दिव्य भुवनेश्वर स्थित एक निजी कंपनी के 15 कर्मचारियों के समूह के साथ चिलिका घूमने आए थे।
समूह बाघमुंडा जेट्टी से दो नावों में सवार होकर चिलिका–समुद्र संगम के नए मुहाने पर पहुंचा था। स्नान के दौरान तेज धाराओं की चपेट में आने से कुशाग्र दिव्य बह गए और डूब गए।
घटना की सूचना मिलने पर ब्रह्मगिरि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। ब्रह्मगिरि पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच के लिए शव को अपने कब्जे में ले लिया।
इस हादसे से पर्यटक समूह में शोक की लहर दौड़ गई है।