थाने से चंद क़दमों की दूरी पर जोरदार बम धमाका, इलाके में दहशत का माहौल

  • Mar 28, 2023
Khabar East:A-loud-bomb-blast-a-few-steps-away-from-the-police-station-an-atmosphere-of-panic-in-the-area
गया,28 मार्च:

बिहार के गया में आज अहले सुबह एक प्राइवेट स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ है। यह घटना इमामगंज प्रखंड का बताया जा रहा है। इमामगंज थाना से 600 मीटर दूर स्थित डीएसपी स्कूल के पास धमाका हुआ। रात करीब दो बजे एक के बाद एक धमाके हुए। आवाज से लोग दल गए। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 4 जिंदा बम बरामद किए। एक बम का वजन एक किलो के करीब है।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि, डीएसपी स्कूल के पास से एक-एक कर दो बमों के विस्फोट होने की जबर्दस्त आवाज मिली। किसी अनहोनी की आशंका को देख बहुत देर तक लोग घरों के अंदर ही दुबके रहें। घटना की सूचना इमामगंज पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से घटना स्थल से चार बम बरामद कर लिए। चारों बम थोड़ी दूरी पर पड़े हुए थे। बरामद किए गए एक बम का वजन करीब एक किलो के करीब है।

इधर, इस पुरे मामले को लेकर इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि, इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस देर रात ही घटना स्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने मौके से चार बम बरामद किए हैं। घटना की छानबीन की जा रही है। यही नहीं घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज पता कर घटना के साक्ष्य व सुराग पता किए जा रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: