ऑनलाइन काम नहीं करने पर एक्शन : 142 पटवारियों को नोटिस जारी

  • Aug 22, 2025
Khabar East:Action-for-not-working-online-Notice-issued-to-142-Patwaris
रायपुर,22 अगस्तः

काम में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने 142 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ऑनलाइन काम नहीं करने पर पटवारियों से जवाब मांगा गया है।बता दें कि जिले में 16 अगस्त से राजस्व का कामकाज ठप है। पटवारियों ने कोई ऑनलाइन काम नहीं किया है, जिससे जनता को परेशानी हो रही है। पटवारियों के रवैये को आचरण नियम 1965 के खिलाफ माना गया है।

 सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन करने पर जांजगीर तहसील के 40 पटवारी, चांपा तहसील के 32, पामगढ़ तहसील के 28 और अकलतरा तहसील के 42 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।सभी पटवारियों को 3 दिन में जवाब देना होगा। जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर 1966 नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: