डीजीपी ने की दक्षिण ओडिशा में कानून-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा

  • Apr 22, 2024
Khabar East:Ahead-Of-Polls-DGP-Reviews-Law--Order-Preparedness-In-Southern-Odisha
भुवनेश्वर, 22 अप्रैल:

ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण षड़ंगी ने सोमवार को दक्षिण ओडिशा में आगामी संसदीय और विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की। ब्रम्हपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) संजय कुमार, एडीजी (ऑपरेशन) देवदत्त सिंह, आईजी (खुफिया) अनुप साहू, डीआईजी कंवर बिशाल सिंह, आईजी (दक्षिणी रेंज) जय नारायण पंकज, ब्रह्मपुर एसपी डॉ. सार्थक षड़ंगी, गंजाम एसपी जगमोहन मीना और अन्य दक्षिण जिलों के एसपी उपस्थित थे।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए, शीर्ष पुलिस ने क्षेत्र के किसी भी हिस्से में किसी भी संभावित माओवादी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए बैठक में विस्तृत रणनीति बनायी गयी।

बैठक में पता चला कि बौध और कंधमाल जिले में यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गयी है कि चुनाव के दौरान ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न न हो।

Author Image

Khabar East

  • Tags: