एसएमसी हॉस्पिटल के बेसमेंट में बिना अनुमति संचालित कैंटीन व डाइनिंग एरिया सील

  • Jan 15, 2025
Khabar East:Canteen-and-dining-area-operating-without-permission-in-the-basement-of-SMC-Hospital-sealed
रायपुर,15 जनवरीः

प्रशासन से अनुमति लिए बिना अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में कैंटीन चलाना एसएमसी हॉस्पिटल को महंगा पड़ गया। कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेश पर एसएमसी हॉस्पिटल के बेसमेंट पार्किंग क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित केंटीन और डाइनिंग एरिया को सील किया गया। हॉस्पिटल संचालक को पूर्व में कई बार नोटिस देने के बाद भी बेसमेंट पार्किंग में बिना अनुमति संचालित केंटीन और डाइनिंग एरिया का संचालन बंद नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई। एसएमसी हॉस्पिटल द्वारा सड़क को सामने की ओर घेरकर बनाए गए रेम्प को हटाने की कार्रवाई भी की गई। सड़क पर रेम्प बनाए जाने से वहां लगातार सड़क यातायात बाधित रहने से जाम लग रहा था। यातायात जाम की समस्या रेम्प हटाने के तत्काल बाद दूर हो गई। साथ ही यातायात सुगम और सुव्यवस्थित हो गया, जिससे नागरिकों को राहत मिली।

Author Image

Khabar East

  • Tags: