सीएम नीतीश कुमार ने आईटीआई छपरा का किया निरीक्षण

  • Jan 21, 2026
Khabar East:Chief-Minister-Nitish-Kumar-inspected-the-ITI-in-Chhapra
छपरा,21 जनवरीः

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी समृद्धि यात्रा के दौरान सारण जिले में 450.30 करोड़ रुपए की लागत वाली 45 नई योजनाओं का शिलान्यास और 86.50 करोड़ रुपए से तैयार 24 योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार में चल रही समृद्धि यात्रा के क्रम में सारण जिले के मुख्यालय छपरा शहर में पहुंचे।जहां उन्होंने सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, कृषि और बुनियादी ढांचे से जुड़ी 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और पूरी हो चुकी 24 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने आईटीआई छपरा का निरीक्षण भी किया है।इन सभी योजनाओं से जिले की कनेक्टिविटी, चिकित्सा सुविधाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री का काफिला आज हेलीकॉप्टर से छपरा हवाई अड्डे पर उतरा, जहां से वे सड़क मार्ग से सबसे पहले प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे और वहां महिला आईटीआई होस्टल का उद्घाटन करने के साथ ही जीविका दीदीयों कों सिलाई मशीन भी वितरित किया।उसके बाद मुख्यमंत्री बिनटोली गांव में गए और वहां निर्माणाधीन बस अड्डा के पास बने मुख्य मंच से रिमोट कंट्रोल से योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन और शिलान्यास किया।

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य शहर से लेकर गांव तक संतुलित विकास सुनिश्चित करना है, ताकि हर वर्ग को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सारण जिले को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए ठोस और बड़े निवेश किए जा रहे हैं। आने वाले समय में इन योजनाओं के क्रियान्वयन से छपरा एक विकसित और सुविधासंपन्न जिले के रूप में उभर सकता है। इस अवसर पर छपरा और महाराजगंज के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी तथा जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ इलाके के विधायक और अन्य नेता उपस्थित थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: