दरभंगा में एम्स के निर्माण को मंजूरी, 1264 करोड़ रुपये की आएगी लागत

  • Sep 16, 2020
Khabar East:Construction-of-AIIMS-approved-in-Darbhanga-will-cost-Rs-1264-crore
पटना,16 सितंबरः

केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाने को मंजूरी दे दी। मंगलवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। एम्स का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया जाएगा और चार साल में तैयार होने वाले एम्स में 1264 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कैबिनेट ने एम्स की स्थापना के साथ 250000 रुपये मूल वेतन पर निदेशक पद के सृजन को भी मंजूरी दी है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 750 बेड की क्षमता वाले एम्स में 15 से 20 सुपर स्पेशलिटी विभाग होंगे। एमबीबीएस की 100 और बीएससी (नर्सिंग) की 60 सीटें होंगी। नियत समय पर पीएम, डीएम, एमसीएच की भी व्यवस्था होगी। अस्पताल का निर्माण सरकार की ओर से अनुमोदन की गई तारीख से 48 महीने के अंदर होगा। इससे पहले, सरकार ने दरभंगा में एयरपोर्ट बनाने को मंजूरी दी थी सरकार ने छठ पर्व से पहले हवाई सेवा बहाल करने की घोषणा की है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: