फैक्ट्री में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी

  • Jan 04, 2026
Khabar East:A-massive-fire-broke-out-in-a-truck-parked-at-the-factory-causing-chaos-and-panic
रायपुर,04 जनवरीः

जिले के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरिया फैक्ट्री में देर रात खड़ी ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर तक मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ट्रक जलकर खाक हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

 जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे यह घटना हुई। सरिया फैक्ट्री के परिसर में खड़ी ट्रक में अचानक आग लगी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। शुरुआत में आग बुझाने का प्रयास किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि घटना में ट्रक पूरी तरह जल गई। वाहन में आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: