संबलपुर में कार-ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

  • Jan 04, 2026
Khabar East:3-Dead-As-Car-Hits-Truck-In-Sambalpur
संबलपुर,04 जनवरीः

धनुपल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत नकसापाली के पास रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर एक तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, राख से लदा एक ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था। इसी दौरान शाम करीब 4 बजे संबलपुर शहर से मानेश्वर की ओर तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग अंदर फंस गए।

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। उनकी मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला।

 मौके पर ही दो शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए, जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति को बुर्ला स्थित वीर सुरेन्द्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (विम्सार) ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: