खोर्धा में एनएच-16 पर ईवी कार में लगी आग

  • Nov 21, 2025
Khabar East:EV-car-catches-fire-on-NH-16-in-Khordha
पुरी,21 नवंबरः

बालुगां पुलिस सीमा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर शुक्रवार सुबह एक इलेक्ट्रिक कार में अचानक आग लग गई। रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर लगभग 12:36 बजे कार में भीषण आग भड़क उठी, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

बताया जा रहा है कि यह कार ब्रह्मपुर से भुवनेश्वर की ओर जा रही थी तभी चालक ने वाहन से धुआं निकलता देखा। उसने तत्काल कार को सड़क के किनारे रोका और तुरंत बाहर निकल आया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। कुछ ही पलों में कार आग की लपटों में पूरी तरह घिर गई और घना धुआं निकलने लगा।

जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती और आग पर काबू पाने की कोशिश करती तबतक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

बालुगां पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि अचानक लगी आग का कारण बैटरी की खराबी, ओवरहीटिंग या कोई अन्य तकनीकी दोष था।

प्रारंभिक रिपोर्ट में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। हालांकि, अब तक किसी के घायल होने या किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। गाड़ी चला रहे व्यक्ति की पहचान धीरेन स्वाईं के रूप में हुई है जो पेशे से एक डॉक्टर हैं। वह कार में अकेले ही सफर कर रहे थे।

 ईवी वाहनों से जुड़े ऐसे लगातार होने वाले हादसों ने वाहन सुरक्षा और बैटरी की विश्वसनीयता को लेकर जनता की चिंता बढ़ा दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: