आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने से अफरा तफरी

  • Apr 29, 2025
Khabar East:Fire-breaks-out-at-RG-Kar-Medical-College-Hospital-causing-chaos
कोलकाता,29 अप्रैलः

आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पुस्तकालय में सोमवार शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों के अनुसार, पुस्तकालय की आठवीं मंजिल पर आग लगी। उस समय पुस्तकालय में लगभग 10 छात्र मौजूद थे। बाद में अस्पताल के कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अस्पताल प्रशासन प्रारंभिक मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

  इससे पहले, आरजीकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छत गिरने की घटना हुई थी। जिससे मरीज़ों के परिवार वाले भयभीत हो गए थे। इसके अलावा कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। वहां भी आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या पाई गई।

Author Image

Khabar East

  • Tags: