स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींदः दुबई से पटना आए दो विदेशी यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

  • Dec 05, 2021
Khabar East:Health-Department-sleepless-Corona-report-positive-of-two-foreign-travelers-who-came-from-Dubai-to-Patna
पटना,05 दिसंबरः

दुबई से पटना आए दो विदेशी यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों संक्रमितों के घर पहुंची। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दोनों के सैंपल स्ट्रेन का पता लगाने के लिए भेजे गए हैं। पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभाग कुमारी ने दुबई से लौटे दो यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करने के साथ कहा है कि अब कंफर्मेशन जांच कराई जा रही है।पटना के जिन दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, वह 10 दिन पहले दुबई से पटना आए हैं। सूत्रों की माने तो 10 दिन से जांच करने और उन्हें ट्रेस करने का काम किया जा रहा है। दोनों का पता लगाने के बाद जब जांच के लिए नमूना भेजा गया तो रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है। दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों 10 दिन से पटना में हैं और उनकी कांट्रैक्ट हिस्ट्री भी लंबी हो गई है। ऐसे में अगर नए स्ट्रेन का मामला आया तो स्थिति गंभीर होगी क्योंकि 10 दिनों में वह बड़ी चेन तैयार कर चुके होंगे। हालांकि स्वास्थ्य महकमा अभी जांच में जुटा है।

 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुल 4 लोग एक साथ दुबई से पटना आए हैं उसमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव और दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस कारण से कोरोना के कंफर्मेशन के लिए विशेष जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए जीनोम सीक्वेंसिंग की तैयारी चल रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: