राज्यपाल कंभमपति ने नवीन पटनायक से की मुलाकात, स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी

  • Aug 25, 2025
Khabar East:Odisha-Governor-Visits-LoP-Naveen-Patnaik-Inquires-About-His-Health
भुवनेश्वर,25 अगस्तः

ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने नवीन निवास जाकर सोमवार को विपक्ष के नेता (नेता प्रतिपक्ष) नवीन पटनायक से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली।

इस मुलाकात को लेकर राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि विपक्ष के नेता नवीन पटनायक जी से उनके आवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं महाप्रभु जगन्नाथ से उनके उत्तम स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

 रिपोर्ट के अनुसार, पटनायक को डिहाइड्रेशन की समस्या के कारण भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 20 अगस्त को उन्हें छुट्टी दे दी गई। एक चिकित्सा दल उनके आवास पर नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है।

 राज्यपाल के दौरे से पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी 23 अगस्त को नवीन निवास जाकर नवीन पटनायक से मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए उनके साथ 10 मिनट तक चर्चा की थी।

 बीजद के कई नेता और कार्यकर्ता भी नवीन पटनायक से मिलने और उन्हें शुभकामनाएं देने नवीन निवास पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवीन पटनायक को फोन किया था और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: