जमीन सर्वे पर रोक लगाने के लिए जनहित याचिका दायर

  • Sep 19, 2024
Khabar East:PIL-filed-to-stop-land-survey
पटना,19 सितंबरः

पटना हाईकोर्ट में प्रदेश में चल रहे जमीन सर्वे पर रोक लगाने के लिए एक जनहित याचिका अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह द्वारा दायर की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि वर्तमान सर्वे बहुत ही त्रुटिपूर्ण है। इस जनहित याचिका में ये कहा गया है कि कोई कानूनी तंत्र नहीं अपनाया गया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि वर्तमान सर्वे से स्थिति और बदतर होगी, जिसकी वजह से उक्त मामले में भविष्य में मुकदमेबाजी बढ़ेगी। वर्तमान सर्वे में आने वाली कठिनाइयों की अनदेखी की गई है। याचिकाकर्ता ने 7 सितंबर 2024 को उक्त मामले में राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को अभ्यावेदन देने का काम भी किया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया।

 इसके बाद याचिकाकर्ता ने इस जनहित याचिका को दायर किया। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि बहुत से ऐसे मामले हैं, जिनमें जमीन पर अधिकार को लेकर कोर्ट में मामले लंबित हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: