बिहार बिजनेस कनेक्ट में रिकॉर्ड 1.80 लाख करोड़ रुपए निवेश के प्रस्ताव

  • Dec 21, 2024
Khabar East:Record-investment-proposals-of-Rs-180-lakh-crore-in-Bihar-Business-Connect
पटना,21 दिसंबरः

बिहार औद्योगीकरण के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन सरकार का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिख रहा है, और उद्योग लगाने के लिए बड़ी संख्या में उद्योगपति बिहार की ओर आकर्षित हो रहे हैं। बिहार बिजनेस कनेक्ट ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को करोड़ों के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का समापन हो चुका है और इसने बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। इस कार्यक्रम के जरिए बड़ी संख्या में उद्योगपति बिहार की ओर आकर्षित हुए हैं। बिहार सरकार ने कुल मिलाकर 180,000 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले इतने बड़े निवेश प्रस्ताव कभी नहीं मिले थे।ऊर्जा क्षेत्र में सबसे ज्यादा निवेश का प्रस्ताव आया है। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 50 प्रतिशत से ज्यादा निवेश की संभावना जताई जा रही है। कुल 17 यूनिट्स के लिए स्वीकृत निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश 90,734 करोड़ रुपये का है। सन पेट्रोकेमिकल प्राइवेट लिमिटेड ने ऊर्जा क्षेत्र में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जबकि एनएचसी 5,500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

 मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी उद्योगपतियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है। इस सेक्टर में 57 यूनिट्स के लिए निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनका कुल मूल्य 5,588 करोड़ रुपये है। इस क्षेत्र में 30.89 प्रतिशत निवेश की संभावना है। श्री सीमेंट 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: