खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, चालक समेत कई घायल

  • Dec 21, 2024
Khabar East:A-bus-full-of-passengers-collided-with-a-parked-truck-many-including-the-driver-were-injured
पश्चिम मेदिनीपुर,12 दिसंबरः

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत पंचखुरी बुरापट इलाके में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्टेट हाईवे के किनारे खड़ी एक मालवाहक लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में बस चालक और कई यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों की पहल पर उन्हें इलाज के लिए केशपुर ग्रामीण अस्पताल भेजा गया।

 स्थानीय सूत्रों के अनुसार चंद्रकोना से मेदिनीपुर जा रही एक बस इस हादसे का शिकार हुई है, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बस में उस वक्त करीब 30 से 40 यात्री सवार थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: