सट्टेबाजी का सरगना और एजेंट गिरफ्तार, हर महीने सैलरी देकर चलाते थे अवैध कारोबार

  • Dec 19, 2024
Khabar East:Betting-kingpin-and-agent-arrested-used-to-run-illegal-business-by-paying-salary-every-month
बिलासपुर,19 दिसंबरः

बिलासपुर पुलिस ने शहर के सट्टा कारोबारी पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने सट्टा किंग दिनेश टेकवानी और एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। टेकवानी अपने अवैध कारोबार को चलने के लिए बाकायदा सैलरी पर एजेंट रखकर काम कर रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद एजेंट को धरदबोचा है। वहीं उसके पास से लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, लाखों रुपए की सट्टा पट्टी जब्त की है।एसपी रजनेश सिंह के निर्देश के बाद लगातार सट्टेबाजी के सरगना को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही थी। तोरवा थाना पुलिस ने अनिल गंगवानी से पूछताछ में पता चला कि वह दिनेश टेकवानी के लिए सट्टा लिखता है।

 इसके लिए दिनेश उसे प्रति 20 हजार रुपए सैलरी देता है। जिसके बाद पुलिस ने स्वर्ण जयंती नगर स्थित पत्रकार कॉलोनी निवासी दिनेश टेकवानी (59) पिता लक्ष्मणदास टेकवानी को भी पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 112 और 6 ,6 , 7(1), 7(2) छ।ग। जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकर्रण दर्ज किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: