अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 12 लाख के आभूषण बरामद

  • Dec 22, 2025
Khabar East:Rourkela-Police-Bust-Inter-State-Theft-Gang-2-Arrested-Rs-12L-Jewellery-Recovered
भुवनेश्वर,22 दिसंबरः

राउरकेला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 लाख मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक संगठित अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शंभू कुमार सिंह (45) के रूप में हुई है, जो जमशेदपुर का रहने वाला एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ वर्ष 2012 से अब तक एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, तथा अंकित राज कुमार (21), जो जमशेदपुर का ही निवासी है।

 पुलिस के अनुसार, सेक्टर-19 और सेक्टर-7 थाना क्षेत्रों में दर्ज कई चोरी के मामलों की जांच के दौरान इस गिरोह का खुलासा हुआ। रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम झारखंड गई, जहां से चोरी गए आभूषण बरामद किए गए।

बरामद सामान में 1 सोने का मंगलसूत्र, 2 सोने की चेन, 9 सोने की अंगूठियां, 4 जोड़ी सोने के झुमके और 1 हीरे की अंगूठी शामिल हैं।

 राउरकेला पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह सफल अभियान विभिन्न राज्यों में सक्रिय संगठित चोरी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ा प्रहार है। राउरकेला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और चोरी गई संपत्ति की बरामदगी के लिए प्रतिबद्ध है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: