बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व बड़ी साफगोई से जनता को झांसे में लिया। घोषणा पत्र में टेट पास पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा करने की बात कही और इनसे कलम की ताकत मांगी। जब आपको कलम की ताकत मिली, सत्ता मिली तो लगता है, उसकी स्याही सूख गयी, आपने पारा शिक्षकों के साथ सिर्फ विश्वासघात किया है।
राज्य के सभी पारा शिक्षक आपकी वादा खिलाफी का माकूल जवाब देंगे। बाबूलाल ने कहा कि हेमंत जी कलम की स्याही सूख गयी क्या? प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि तीन महीने में अधिकार देने की बात कही थी, चार साल बीत गए।