कटक में पुरानी इमारत ढहने से तीन की मौत

  • Nov 08, 2025
Khabar East:Three-Killed-As-Old-Apartment-Collapses-In-Cuttack
कटक,08 नवंबरः

शहर के बक्सी बाजार स्थित मणिसाहू चौक के पास एक दर्दनाक हादसे में एक पुरानी इमारत की बालकनी गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक पांच वर्षीय बच्चा भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, पुरानी इमारत की बालकनी नीचे बने एस्बेस्टस-छप्पर वाले कमरे पर गिर गई, जिससे कमरे में मौजूद लोग मलबे में दब गए। हादसे में कई अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SCBMCH) ले जाया गया, जहां तीन लोगों अब्दुल मुजाहिद (5), अब्दुल जलिल और अब्दुल जाहिद को मृत घोषित कर दिया गया। तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे।

 अन्य दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: